देवास के आयुष उज्जैन में हुए सम्मानित


-आयुष की शार्ट फिल्म शिवगंगा को नॉन-फि़क्शन कैटेगरी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ
देवास। उज्जैन में 9-10 अप्रैल को आयोजित उज्जैयिनी शार्ट फि़ल्म फ़ेस्टीवल के तीसरे संस्करण में देवास के आयुष शर्मा की शार्ट फिल्म शिवगंगा को नॉन-फि़क्शन कैटेगरी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयुष शर्मा ने झाबुआ के जनजातीय क्षेत्र में जलसंवर्धन हेतु जनजातीय परंपरा हलमा का चित्रण अपनी डाक्यूमेंट्री फिल्म में किया है। शिवगंगा अभियान पर आधारित यह फिल्म सामाजिक एवं पर्यावरण से जुड़े विषय पर आधारित है , जो स्वावलंबन और परमार्थ का संदेश देता है। सिनेमेटोग्राफी और अन्य तकनीकी पहलुओं की दृष्टि से भी इस फि़ल्म की सराहना ज्यूरी और आयोजन समिति ने की। भारतीय चित्र साधना और विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित इस फि़ल्मोत्सव में देवास के नवोदित फि़ल्मकार आयुष शर्मा द्वारा निर्देशित एक और शार्ट फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। इस फि़ल्म में खरगोन दंगों का जीवंत चित्रण है। दंगों के भयावह वातावरण के बीच फिल्म निर्माण, एक फि़ल्मकार के पत्रकार की पहचान भी है। आयुष शर्मा ने मालवा-निमाड और मध्यभारत के सबसे बड़े फि़ल्मोत्सव के माध्यम से पुरे देवास और देवास के कलाप्रेमियों को गौरवान्वित किया है। फ़ेस्टीवल में कुल 245 फिल्मों में से 45 की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें 6 को पुरस्कार मिला है। बाबा महाकालेश्वर की नगरी में चल रहे मध्यभारत के सबसे बड़े दो दिवसीय उज्जैनी शार्ट फि़ल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में विख्यात अभिनेता संजय मिश्रा एवं प्रसिद्ध लेखक , डायरेक्टर राज शांडिल्य उपस्थित रहे। उन्होंने फिक्शन एवं नॉन फिक्शन केटेगरी में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये।

Post Author: Vijendra Upadhyay