काजी को कमलनाथ सरकार में दिया लाइसेंस किया निलंबित

जिला दण्‍डाधिकारी ने शस्‍त्र लायसेंसी काजी अबुल कलाम का शस्‍त्र लायसेंस तत्‍काल प्रभाव से किया निलंबित

————

देवास। विगत दिनों से शहर काजी के कारण शहर में अशांति का माहौल बना था। जिसके कारण हिंदू संगठनों ने विरोध कर उस पर प्रकरण दर्ज करवाया था। काजी पर जनवरी 2016 अपद्र्व के समय भी प्रकरण दर्ज हुआ था । उसके बाद इसका 12 बोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था।
लेकिन 2019 में कमलनाथ की सरकार ने उसे पुनः पिस्तौल का लाइसेंस दिया था। जो की एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को लाइसेंस देकर तत्कालीन सरकार ने गलत निर्णय लिया था। जिसका खामियाजा आज वर्तमान में शहर को भुगतना पड़ा। देवास प्रशासन की सूझबूझ के कारण देवास में एक बड़ी घटना टल गई।

पुलिस अधीक्षक जिला देवास नै पत्र क्रमांक पुअ/देवास/एसी/आर्म्स / 187/2023 दिनांक 02:09.2023 से प्रतिवेदित किया है थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 833/01.09.2023 धारा 294,336 में आरोपी अबुल कलाम पिता सैफुद्दीन निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास द्वारा अपनी लायसेंसी पिस्टल से फायर किया जिससे मल्हार कालोनी देवास में हिन्दु व मुस्लिम पक्ष में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। तथा आमजन में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया । पूर्व में भी थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 44/2026 धारा 307,147, 148, 149, 323, 506, 427, 188 में अपराध दर्ज हुए हैं।
ऐसे में आरोपी अबुल कलाम पिता सैफुद्दीन निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास को जारी शस्त्र लायसेंस क्रमांक 02/DWS/MP/2019 निरस्त करने का अनुरोध किया है।

पुलिस अधीक्षक जिला देवास के प्रतिवेदन एवं थाने की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया । प्रतिवेदन के अवलोकन से शस्त्र लायसेसी अबुल कलाम पिता सैफुद्दीन निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास का चरित्र संदेहास्पद होकर शांति सुरक्षा के लिए घातक प्रतीत होता है।

प्रतिवेदन में वर्णित अपराध एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए शस्त्र लायसेंसी अबुल कलामः पिता सैफुद्दीन निवासी सिल्वर पार्क कालोनी देवास के नाम से प्रचलित शस्त्र लायसेंस क्रमांक [02/DWS/MP/2019 (UIN 203661001653162019) आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 17 (3) (क) (ख) अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। शस्त्र लायसेंसी को आदेशित किया जाता है कि वे तत्काल शस्त्र एवं कारतूस संबंधित थाना प्रभारी को सुपुर्द करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay