मिट्टी के श्री गणेश प्रतिमा के विक्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ

– ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के अंतर्गत वोकल फ़ॉर लोकल को मिला बढ़ावा

देवास। लघु उद्योग भारती के ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ देवास ईकाई द्वारा मिट्टी के गणेश प्रतिमा विक्रम केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताराचंद गोयल (अखिल भारतीय उपाध्यक्ष , म.प्र. प्रभारी), विशिष्ट अतिथिअरुण जी सोनी (महामंत्री म.प्र.), अतिथि कैलाश चंद्रावत (विभाग संचालक), समीर मूंदड़ा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), संजय शुक्ला (अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ), राकेश गुप्ता (अध्यक्ष – किराना व्यापारी संघ)
थे।


कार्य्रकम की शुरुआत भारत माता की पूजा अर्चना कर की गई।
अतिथि समीर मुंदड़ा द्वारा स्वदेशी और वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि गोयल द्वारा देवास इकाई द्वारा की जा रही स्वदेशी की गतिविधियों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संजय तलाटी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, हरीश जैन, विशाल जैन, वीरेंद्र मूंदड़ा, तरुण जायसवाल, अरुण लोधवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश मुकाती द्वारा किया गया। आभार विजेन्द्र उपाध्याय ने व्यक्त किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजय कारपेंटर ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay