नर्मदा साहित्य मंथन में चेतन राठौड़ के आलेख को पुरस्कार मिला
देवास।इंदौर में आयोजित विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित और बड़े साहित्य सम्मेलन ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ (लिटरेचर फेस्टिवल) का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागार, तक्षशिला परिसर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध इतिहासकार, कवि, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार और अन्य प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसका एक विषय था -विकास एवं पर्यावरण में संतुलन कैसे स्थापित किया जा सकता है? इस विषय पर देशभर से प्रविष्टियाँ आईं, जिनमें से चेतन राठौड़ (अधिवक्ता,पत्रकार) का आलेख चयनित हुआ।चेतन राठौड़ को इस उपलब्धि के लिए नर्मदा साहित्य मंथन के मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम संयोजक श्रीरंग पेंढारकर और प्रतियोगिता संयोजक अमित राव पवार द्वारा प्रदान किया गया।


