सेन थॉम एकेडमी ने वृद्धाश्रम में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया
एक दूसरे से करते हैं प्यार हमजैसे गीतों पर भावुक होकर थिरके वरिष्ठ जन
देवास। भोपाल रोड पर स्थित सेनथॉमएकेडमी के छात्र-छात्राओं ने वृद्धाश्रम में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत, छात्रों ने वृद्धाश्रम बसेरा के सदस्यों तथा मौजूद अपने पालकगणों के चरण पखार कर उनकी वंदना से की।भाव विभोरकर देने वाले इन पलों में वृद्धो ने छात्रों को खूब आशीर्वाद दिए।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने माता पिता तथा दादा दादी को समर्पित नृत्य, कविताएं, तथा गीत प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों की स्नेह पूर्ण प्रस्तुति देखकर कई वृद्ध भावुक हो गए तथा उनकी आंखें भर आई।कई वृद्धोने उत्साहित होकर बच्चों की ताल से ताल मिलाई। उन्हें विद्यार्थियों के साथ झूमते और थिरकते हुए भी देखा गया।
विद्यालय ने भावी पीढ़ी को सही दिशा देने तथापाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर भटकने से रोकने के प्रयास में हर वर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वृद्धाश्रम में छात्रों को ले जाकर इस दिवस को मनाना एक अनूठी पहल है। विद्यालय के इस कदम से अवश्य ही नई पीढ़ी माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को समझेगी और बखूबी निभाएगी।
भोपाल रोड पर स्थित सेनथॉमएकेडमी के छात्र-छात्राओं ने वृद्धाश्रम में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत, छात्रों ने वृद्धाश्रम बसेरा के सदस्यों तथा मौजूद अपने पालकगणों के चरण पखार कर उनकी वंदना से की।भाव विभोरकर देने वाले इन पलों में वृद्धो ने छात्रों को खूब आशीर्वाद दिए।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने माता पिता तथा दादा दादी को समर्पित नृत्य, कविताएं, तथा गीत प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों की स्नेह पूर्ण प्रस्तुति देखकर कई वृद्ध भावुक हो गए तथा उनकी आंखें भर आई।कई वृद्धोने उत्साहित होकर बच्चों की ताल से ताल मिलाई। उन्हें विद्यार्थियों के साथ झूमते और थिरकते हुए भी देखा गया।
विद्यालय ने भावी पीढ़ी को सही दिशा देने तथापाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर भटकने से रोकने के प्रयास में हर वर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वृद्धाश्रम में छात्रों को ले जाकर इस दिवस को मनाना एक अनूठी पहल है। विद्यालय के इस कदम से अवश्य ही नई पीढ़ी माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को समझेगी और बखूबी निभाएगी।



