शेयर मार्केट का ब्रोकर बनकर साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार
देवास। दिनांक 17 फरवरी 2025 को विकास नगर चौराहा पर एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर पैसे निकालने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने एटीएम के आसपास विशेष निगरानी रखी, जिसके दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 8 एटीएम कार्ड और एक चेकबुक मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजेन्द्र पिता गजराज सिंह ठाकुर, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम ग्वाला बताया।
आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को फोन करके शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देता था और फिर ठगी की रकम उनके खातों में डलवाता था। इसके बाद किराये पर लिए गए बैंक खातों का उपयोग कर वह पैसे निकालता था। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 181/2025 धारा 316(5), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी से 8 एटीएम कार्ड, ₹1,08,000 नकदी जप्त की और ₹84,000 की राशि को फ्रीज करवा लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।