देवास पुलिस का नवाचार : प्रत्येक थाने में लगाए गए क्यूआर कोड
क्यूआर कोड स्कैन कर जनता सीधे पुलिस अधीक्षक को दे सकेगी फीडबैक
देवास। पुलिस द्वारा जनोन्मुखी पुलिसिंग की दिशा में एक और अभिनव कदम उठाया गया है। जिले के सभी थानों में अब क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं, जिन्हें स्कैन कर आमजन अपने अनुभव व सुझाव साझा कर सकेंगे। यह फीडबैक सीधे देवास के पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत तक पहुँचेगा।
दिनांक 03 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत द्वारा यह पहल प्रारंभ की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिले के समस्त थानों को क्यूआर कोड वितरित किए, जिन्हें अब प्रत्येक थाने के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया जा रहा है।
इस नई व्यवस्था के अंतर्गत कोई भी नागरिक थाने पर पहुँचकर वहाँ लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है और अपने अनुभव साझा कर सकता है — जैसे कि उन्हें थाना परिसर में कैसा अनुभव हुआ, पुलिस का व्यवहार कैसा था, तथा सेवा कितनी संतोषजनक रही।
जनता द्वारा दिया गया यह फीडबैक केवल रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं रहेगा, बल्कि इसे मासिक रैंकिंग में भी सम्मिलित किया जाएगा। इससे न केवल थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी, बल्कि पुलिसकर्मियों के व्यवहार में भी उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी।
यह नवाचार निश्चित रूप से पुलिस-जनता संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा तथा पुलिसिंग को अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाएगा।