सेन थॉम एकेडमी का सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
7 छात्रों ने विभिन्न विषयों में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक
भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को साबित करते हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, लगन और शैक्षणिक उत्साह का प्रतीक है।
इस वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण 7 छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त करना रहा। समीक्षा डागा ने गणित, शक्ति सिंह नागर ने सूचना प्रौद्योगिकी, अक्षरा जुत्शी ने मार्केटिंग एंड सेल्स, और अनन्या चौधरी, शांभवी मिश्रा, श्रेया पटेल तथा रवीना चौधरी ने डेटा साइंस में पूर्ण अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इसके अतिरिक्त, कक्षा 10वीं में 8 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, 27 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 83 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल किए।
विद्यालय की टॉपर रवीना चौधरी रहीं, जिन्होंने 96.6% अंक प्राप्त किए। उनके बाद शक्ति सिंह नागर और समीक्षा डागा – 96.4%, श्रेया पटेल – 95.8%, इविका मीणा और अनन्या चौधरी – 95.2%, अक्षरा जुत्शी और अक्षरा गौड़ – 95% अंक लेकर अग्रणी रहीं।
कक्षा 12वीं के परिणाम भी प्रशंसनीय रहे: 9 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 35 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 55 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।
रेयान खान (मैथ स्ट्रीम) ने 93.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद डिंपी जैन (कॉमर्स स्ट्रीम) 92.8%, संजना पंजवानी 92.2%, दीक्षा सिंह 91.8%, जिया परमार 91%, छवि महाजन 90.4%, स्नेहा पटेल (ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम) 90.2%, और याशिका राठौर एवं भूमिका गुप्ता 90% अंकों के साथ शीर्ष पर रहे।
विद्यालय के प्रबंधन, प्राचार्य और शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी अद्वितीय सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके दृढ़ संकल्प, मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।