बढ़ते लव जिहाद की घटनाओं को लेकर सर्व हिन्दू समाज देगा ज्ञापन

बढ़ते लव जिहाद की घटनाओं को लेकर सर्व हिन्दू समाज देगा ज्ञापन

भोपाल चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली जाएगी रैली

देवास। देश, प्रदेश और जिलेभर में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर समाज में असंतोष और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सर्व हिन्दू समाज के नेतृत्व में आज 16 मई को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्व हिन्दू समाजजन 16 मई को प्रात: 10:30 बजे भोपाल चौराहे पर एकत्रित होंगे। वहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11 बजे कलेक्टर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में यह मांग की जाएगी कि लव जिहाद की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने हेतु प्रशासन ठोस कदम उठाए और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सर्व हिन्दू समाज की ओर से अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay