अमलतास नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
देवास। अमलतास नर्सिंग कॉलेज, देवास में आज बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नर्सिंग के पवित्र पेशे में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा के समक्ष नर्सिंग सेवा की पवित्रता, निष्ठा और मानवता के प्रति समर्पण की शपथ ली। मुख्य अतिथि डॉ. चिंतामणि चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सेवा के महत्व को समझाया और कहा, “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा का प्रतीक है। मरीजों की सेवा करते समय नर्सिंग कर्मियों का व्यवहार ही उनके विश्वास और स्वास्थ्य का आधार बनता है।” अमलतास अस्पताल के चैयरमेन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “यह दिन नर्सिंग की गरिमा और सेवा भावना को समर्पित है। हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में मानवता की सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे।” समारोह में अमलतास यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. संगीता तिवारी, जनरल मैनेजर डॉ. मनीष शर्मा, और कार्यक्रम आभार डायरेक्टर डॉ. स्नेहा यूथम , स्वागत डॉ. मोहसिन सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया।