स्मार्ट मीटर चोर है, बढ़ते बिजली बिल काबू करे – कांग्रेस
देवास। देवास की जनता महंगी बिजली से परेशान है, हर वर्ग स्मार्ट मीटर और बिजली बिल से त्रस्त है। इसी के विरोध में आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एमपीईबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य नहीं है किंतु फिर भी गरीब उपभोक्ताओं के यहां जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर उनसे अधिक बिजली बिल वसूला जा रहा है। श्री राजानी ने यह भी बताया कि कमलनाथ सरकार में 100 रु में 100 यूनिट बिजली दी जाती थी, वर्तमान की भाजपा सरकार में बिजली बिल के नाम पर लूट मची हुई है। केवल बड़े उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता को बिजली बिल के नाम पर डराया जा रहा है। स्मार्ट मीटर के कारण कभी बिजली ऑटोमैटिक कट जाती है कभी उपयोग से ज्यादा तेज रीडिंग दिखाता है। बिजली बिल भरने के बावजूद मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन बिजली कटौती होती है। अत वर्तमान में बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लेकर जनता को तुरंत राहत दे और स्मार्ट मीटर की तकनीकी खामियों को दूर कर उचित दर पर आम जन को बिजली मुहैया कराए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी आमरण अनशन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भगवान सिंह चावड़ा, जयसिंह ठाकुर, सुधीर शर्मा, रेखा वर्मा, रमेश व्यास, नरेंद्र यादव, प्रदीप चौधरी, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला शेख, प्रयास गौतम, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, प्रमोद सुमन, अनिल गोस्वामी, कल्याण सिंह पंवार, इम्तियाज भल्लू, पंकज वर्मा, हिम्मत सिंह चावड़ा, राहुल पंवार, दीपेश कानूनगो, प्यारे मियां पठान, सलीम पठान, डॉ मंसूर शेख, डॉ रितेश शर्मा, रोहित शर्मा, प्रतीक पंडित, दिग्विजय सिंह, अक्षय बाली, प्रतीक शास्त्री, राजू दरबार, ज्ञान सिंह दरबार, राधाकिशन सोलंकी, राजेश देवड़ा, धर्मेंद्र पटेल, नंदकिशोर पोरवाल, बाबूलाल मालवीय, विक्रम पटेल, निलेश वर्मा, वसीम हुसैन, ईशान राणा, कुद्दुस शेख, चेतन टैगोर, दुष्यंत पांचाल, गोलू विजयवर्गीय, प्रतीक शर्मा, मोनू चौहान, गोविंद जायसवाल, मुकेश झारेवाल, रवि देवड़ा, हारिस गजधर, कादिर मिर्जा, मुकेश शर्मा, मनोज नायक सहित कांग्रेस जन और स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।