देवास में मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत में खुलासा
मां का प्रेमी ही निकला हत्यारा, पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
देवास। शहर के ढांचा भवन इलाके में शनिवार सुबह हुई दो मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया था। 7 वर्षीय हेमंत और 3 वर्षीय निशा की लाश एक ही बिस्तर पर मिली थी, जो रात को अपनी मां प्रिया यादव के साथ पड़ोसी के बच्चे का जन्मदिन मनाकर लौटे थे। तब यह एक रहस्य बना रहा कि सोते हुए दोनों बच्चों की एक साथ मौत कैसे हो गई, लेकिन अब इस दर्दनाक वारदात का पर्दाफाश हो गया है।
पुलिस ने मामले में बच्चों की मां प्रिया यादव से लंबी पूछताछ की। इसी दौरान शक की सुई उसके प्रेमी लोकेंद्र मालवीय निवासी सोनकच्छ पर गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और जब कड़ी पूछताछ की गई, तो पहले वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन जैसे ही शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें बच्चों की मौत का कारण गला दबाना बताया गया था, तो पुलिस का शक पुख्ता हो गया।
इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती की, तो लोकेंद्र टूट गया और कबूल कर लिया कि उसी ने दोनों बच्चों की हत्या की है। पूछताछ में उसने बताया कि शुक्रवार रात को वह प्रिया के कमरे पर आया था। दोनों ने शराब पी और इसी दौरान किसी बात को लेकर तीखा झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर लोकेंद्र ने बच्चों को अपना निशाना बना लिया।
प्रिया यादव मूलतः मथुरा की रहने वाली है और उसने प्रेम विवाह किया था, लेकिन पति विष्णु कटारा से संबंध खराब होने के बाद वह देवास आकर अलग रहने लगी थी। यहां वह विक्की जगदाले के मकान में किराए से रहती थी और 17 जुलाई को ही अपने बच्चों का दाखिला सरस्वती मन मंदिर स्कूल में कराया था। बच्चे मुश्किल से 2 से 4 दिन ही स्कूल गए थे।
घटना की रात तीनों ने पड़ोसी रीना और राकेश के यहां जन्मदिन पार्टी में हिस्सा लिया था। लौटकर मां और बच्चे साथ सोए, लेकिन सुबह जब प्रिया उठी, तो दोनों मासूम बेजान मिले। शुरू में मामला जहरीली गैस, दम घुटने या भोजन में गड़बड़ी का माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच ने साफ कर दिया कि यह हत्या थी, और हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मां का प्रेमी ही था।
फिलहाल पुलिस आरोपी लोकेंद्र से आगे की पूछताछ कर रही है और पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। देवास में यह हृदय विदारक घटना अब एक प्रेम-संबंध और पारिवारिक विवाद की भयानक परिणति बन चुकी है।


