उत्तराखंड त्रासदी पर 400 विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि
संदेश के साथ पौधा रोपण किया
भारत विकास परिषद के रीजनल एवं प्रांतीय अधिकारियों की उपस्थिति में बच्चों ने दिया संदेश
देेवास। उत्तराखंड में विगत दिनों बादल फटने की घटना से फ्लड आने के कारण धरावी में मरने वाले लोगों के श्रद्धांजलि स्वरुप किंडर हाई सेकेंडरी स्कूल के 400 छात्र छात्राओं ने मानव चौन बनाकर पर्वत संरक्षण के लिए समाज को एक मैसेज ( पेड़ ही पर्वत की जान ) दिया। यह संदेश स्कूल के डायरेक्टर हेमंत वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के रीजनल अधिकारी अशोक जाधव एवं प्रांतीय संगठन सचिव सुरेश दसानिया उपस्थित रहे, साथ ही रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सचिन नगर भी उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने पर्वत संरक्षण की कड़ी में शंकरगढ़ पर्वत पर जाकर 250 पौधों का रोपण किया तथा हर वर्ष पौधारोपण करने और उससे बड़ा करने का भी प्रण लिया। इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ग्रीन आर्मी के समरजीत जाधव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहयोगी सभी शिक्षकों का आभार हिमांशी वर्मा व्यक्त किया।


