सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में तीन स्थानों पर यूनिटी मार्च आयोजित होंगी : सेंधव
देवास। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भारत की अखंडता, एकजुटता और संगठन भावना के ल प्रतीक महान राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म नी जयंती पर देश, प्रदेश के अन्य जिलों की भांति देवास जिले में भी आगामी 19 नवम्बर 2025 को प्रशासन की अगुवाई में एक भव्य और ऐतिहासिक ‘यूनिटी मार्च’ पदयात्रा निकाली जा रही हैं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा माय भारत देवास के माध्यम से राष्ट्र की एकता, अखंडता और शक्ति को समर्पित “एक भारत श्रेष्ठ भारत” थीम पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देवास संसदीय क्षेत्र में यूनिटी मार्च आयोजित किए जाएंगे। इस संदर्भ में देवास के खेड़ापति इंटरनेशनल होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बताया कि यूनिटी मार्च का आयोजन 20 नवंबर को हाटपिपलिया, 21 नवंबर को सोनकच्छ तथा 22 नवंबर को देवास में किया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सांसद महेंद्र सोलंकी मुख्य रूप से अतिथि रूप में उपस्थित रहेंगे।
देवास विधानसभा में श्रीमंत गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधानसभा में मनोज चौधरी तथा सोनकच्छ विधानसभा में राजेश सोनकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित कर इस राष्ट्रीय एकता संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया गया है। श्री सेंधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही ये गतिविधियाँ युवाओं और समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रमुख माध्यम बनी हैं। विशेषकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल के नेतृत्व में देश एक सूत्र में बंधा और उसी एकता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को पटेल जी के अदम्य साहस, विचारों और राष्ट्रनिर्माण के योगदान से परिचित कराना है।
उन्होंने बताया कि यूनिटी मार्च के दौरान निबंध प्रतियोगिता, वक्तृत्व कला प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर सार प्रस्तुति, प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान तथा खेलकूद आधारित विभिन्न थीम इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
कब निकलेंगी पदयात्रा
• 20 नवंबर गुरुवार को हाटपीपल्या में प्रातः 11 बजे कन्या शाला हाटपीपल्या से प्रारंभहोकर देवगढ़ चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, नृसिंह मंदिर, गांधी चौक, मोचीपुरा, बजरंग चौराहा, बागली मार्ग, पाटीदार छात्रावास पर समापन होगा।
• 21 नवंबर शुक्रवार को सोनकच्छ में प्रातः 11 बजे अमर शहीद राजा भाऊ महांकाल शासकीय महाविद्यालय से प्रारंभ होकर, बस स्टेण्ड, बजरंग चौराहा, जैन मंदिर, राजा भाऊ महांकाल प्रतिमा, महाराणा प्रताप चौक, प्रगति नगर होते हुए गंर्धवपुरी चौराहे पर समापन होगा।
• 22 नवंबर शनिवार को प्रातः 11 बजे के पी कालेज से प्रारंभ होकर, नाहर दरवाजा, नयापुरा, मनकामनेश्वर, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड़, अलंकार चौराहा, सुतार बाखल, गोया, ए.बी रोड़ होते हुए सयाजी द्वार पर समापन होगा।


