अंतर्राष्ट्रीय जू-जीत्सु खिलाड़ी की आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
मप्र जू-जीत्सु संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र खरसोदिया और उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सोलंकी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया
देवास। अंतर्राष्ट्रीय जू-जीत्सु खिलाड़ी द्वारा स्वंय के घर में फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना बीएनपी देवास के क्षेत्रान्तर्गत अर्जुन नगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय जू-जीत्सु खिलाड़ी ने दिनांक 26.10.2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस गंभीर मामले की जांच थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस द्वारा अत्यंत सूक्ष्मता और गहनता से की जा रही थी।
विवेचना के दौरान परिजनों के कथन, सीडीआर और अन्य साक्ष्यों में यह सामने आया कि मृतिका को मप्र जू-जीत्सु संघ के अध्यक्ष विजेन्द्र खरसोदिया और उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सोलंकी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा था, जिससे वह यह कदम उठाने के लिए विवश हो गई। इसी आधार पर थाना बैंक नोट प्रेस देवास में अपराध क्रमांक 1099/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस और 3(2)(v) एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रीतम सिंह सोलंकी निवासी हाटपिपल्या देवास को अल्प अवधि में गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय देवास के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इस कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक अमित सोलंकी, उपनिरीक्षक कृष्णा सूर्यवंशी, राहुल परमार, सउनि अजय शर्मा, प्रआर सचिन, मआर मोनिका और आर दीपेन्द्र का योगदान सराहनीय रहा।


