1 वर्ष 4 माह बाद लाखों रुपये की लूट का देवास पुलिस ने किया खुलासा
दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए और शत प्रतिशत मश्रुका बरामद किया गया
देवास। इंदौर–देवास बायपास पर दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात का खुलासा देवास पुलिस ने लंबी जांच और लगातार प्रयासों के बाद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है। फरियादी से मोटरसाइकिल, मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेज लूटने की यह घटना पिछले वर्ष दर्ज हुई थी, जिसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई की।
घटना दिनांक 03.07.2024 की है जब फरियादी अखिलेश विश्वकर्मा निवासी बाणगंगा इंदौर दोपहर लगभग 12.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल बजाज एवेंजर वाहन क्रमांक एमपी 09 क्यूएक्स 9617 से इंदौर से देवास आ रहे थे। इंदौर–देवास बायपास स्थित लक्की ढाबा और एचपी पंप के बीच वह सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल से उनके पास पहुंचे। पहले रास्ता पूछने के बहाने बात की और फिर पीछे बैठे बदमाश ने फावड़े के हत्थे से उनके हेलमेट पर वार कर दिया। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर धमकाया और उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल, लैपटॉप, कंपनी से जुड़े दस्तावेजों वाला बैग, दो जीपीएस डिवाइस, कवच और पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 217/2024 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और संपूर्ण मश्रुका बरामद करने के निर्देश दिए तथा आरोपियों पर नगद इनाम की घोषणा भी की। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिनमें आरोपी लूट की घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दिए। फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अरूण कुशवाह को अहमदपुर थाना अहमदपुर जिला सीहोर से और रंजित कुशवाह को ग्राम माहौली थाना गुनगा जिला भोपाल से गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से लूटा गया पूरा मश्रुका बरामद कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी अरूण कुशवाह पिता करण सिंह कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना अहमदपुर जिला सीहोर है, जिसके विरुद्ध 188, 379, 294, 323, 506, 325, 34 आईपीसी तथा 309(6) बीएनएस के कई प्रकरण दर्ज हैं। दूसरा आरोपी रंजित कुशवाह पिता चैन सिंह कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम माहौली थाना गुनगा जिला भोपाल है, जिसके विरुद्ध 379 आईपीसी और 309(6) बीएनएस के प्रकरण दर्ज हैं।
बरामद मश्रुका में एक दोपहिया वाहन बजाज एवेंजर, एक लैपटॉप और चार्जर, एक मोबाइल फोन तथा एटीएम कार्ड शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग रुपये 2,20,000 है।
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजु यादव, सहायक उपनिरीक्षक डी.पी. माछीवाल, कमल झौडिया, प्रधान आरक्षक नितेश द्विवेदी, भगवान सिंह, रवि भदौरिया, आरक्षक नवदीप महाजन, विशाल मुवैल, विकास पटेल, धर्मेन्द्र भिलाला और सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक सचिन चौहान तथा शिवप्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


