सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 100 सेट फर्नीचर का निःशुल्क वितरण किया

सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने 100 सेट फर्नीचर का निःशुल्क वितरण किया

देवास। जिले के शासकीय विद्यालयों की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय, कन्नौद में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन फर्नीचर द्वारा विद्यालय के 100% बच्चों को बैठने के व्यवस्था हो गई हैं ।
श्री के एल तिलवारे, एसडीएम कन्नौद मुख्य अतिथि रहे एवं श्री हरिसिंह भारती, जिला शिक्षा अधिकारी विशेष अतिथि रहे जिनका स्वागत विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया।   श्री तिलवारे जी के करकमलों द्वारा फीता काटकर फर्नीचर को विद्यालय को समर्पित किया। विद्यालय के छात्राओं ने मां सरस्वती जी की बंदना तथा स्वागत संगीत का गान किया तथा मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अपने संबोधन श्री तिलवारे जी ने सन फार्मा का धन्यवाद किया तथा अच्छी विद्या अध्ययन कर अपने सपनों को साकार कर गांव का नाम रोशन करने प्रेरित किया, साथ ही अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव भी साझा कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।   श्री शेख निशार, सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास, श्री शैलेश श्रीवास्तव, सीईओ, अशरा एनजीओ, श्री मोहन सिंह सिसोदिया, प्रधान अध्यापक मॉडल स्कूल कन्नौद तथा स्कूल के सभी शिक्षक, पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट  प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा सन फार्मा का ध्यानवाद कर स्मृतिचिन्ह सह प्रमाणपत्र प्रदाय किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री लखन सोलंकी ने किया व आभार  प्रधान अध्यापक श्री मोहन सिंह सिसोदिया ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay