ट्रक से 675 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त
ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शराब की कीमत कीमती 85,35,440 रुपये, ट्रक सहित कुल मशरूका 1 करोड़ रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 27.11.25 को रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भोपाल से इंदौर तरफ रोड पर ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 जिसकी बॉडी के ऊपर हरे रंग की तिरपाल लगी हुई है जिसमें शराब भरी है और वह इंदौर तरफ जा रहा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमति दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ अजय गुर्जर तत्काल मय फोर्स के सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के साथ सोनकच्छ प्रगति नगर बायपास पहुंचे जहां वाहन चेकिंग लगाई गई । वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया एवं वाहन चालक व उसके एक अन्य साथी का नाम पता पूछते हुए उन्होंने अपना नाम दीपक रावत, लालु रावत बताया । उक्त वाहन की चेकिंग करते हुए तिरपाल हटाकर देखा गया जिसमें आरोपियों द्वारा बाहर की तरफ भूसे से भरी बोरियां जमा कर दी गई थीं और अंदर शराब की पेटियां छुपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया । आरोपी दीपक रावत पिता सज्जन रावत, लालु रावत पिता मुकाम रावत निवासी ग्राम अंबुआ जिला अलीराजपुर के कब्जे से 675 पेटी कुल 5936.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 85,35,440 रुपये सहित एक ट्रक वाहन क्रमांक एम.पी.09 एच.जी.5963 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 749/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक अजय गुर्जर, उनि हिमांशु पाण्डेय, मान सिंह गामोड़, प्रआर विकास पटेल, हरिओम, सुनील खरे, आर सत्येंद्र सोलंकी, रविंद्र, राजु माली, राजकुमार, आर (चालक) लखन एवं साइबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।



