अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी का किया पर्दाफाश

अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी का किया पर्दाफाश

• MD ड्रग्स कुल 3.48 ग्राम कीमत लगभग 17,400 रूपये का जप्त • 01 आरोपी गिरफ्तार

देवास। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 21.11.2025 को विश्वनिय मुखबीर तंत्र के माध्यम से अनवर निवासी वार्ड नम्बर 11 कांटाफोड के पास अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना प्राप्त हुई जो सूचना तस्दीक हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई जो कल कांटाफोड कस्बे का बाजार होने का फायदा उठाकर नहर किनारे से होलानी जिनींग फैक्ट्ररी जाने वाला रास्ता बांध लोहारदा रोड़ काटाफोड़ मे रात्री का फायदा उठाकर ड्रग्स सप्लाय करने का प्रयास कर रहा था। जिसे मुखबीर तंत्र की सुनिश्चित सूचना पर पकडा गया जिसके कब्जे से एमडी ड्रम्स भरी हुई आटोप्रेस प्लास्टिक के दो थेलिया प्राप्त हुई जिनमे पृथक-पृथक 1.18 ग्राम एवं 2.30 ग्राम कुल 3.48 ग्राम एमडी पाउडर कीमती 17400 रु एवं एक छोटी इलेक्ट्रानिक तोल मशीन जप्त की गई । आरोपी अनवर के विरुध्द थाना कांटाफोड पर अपराध क्रमांक 397/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।उक्‍त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड निरीक्षक सुरेखा निमोदा ,उनि विनय सिंह बघेल,प्रआर रामबीर सिंह सोलंकी,प्रआर अशोक शर्मा, आर यतीश तिवारी,आर संजय राजावत,दिनेश भाबर, सैनिक खुबीराम गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay