हिंदुओं के संगठित रहने में ही हमारे गांवों का विकास संभव है

हिंदुओं के संगठित रहने में ही हमारे गांवों का विकास संभव है

जलेरिया मंडल के हिन्दू सम्मेलन में 7 गांवों के लोग हुए सहभागी

कलश यात्रा, दीप यज्ञ, हवन, सुंदरकांड पाठ एवं समरसता भोज का हुआ आयोजन

देवास। जलेरिया मंडल में आज हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण एवं धार्मिक उत्साह का प्रतीक बनता एक भव्य हिन्दू सम्मेलन ग्राम खेरिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में आसपास के 7 गांवों जलेरिया, खेरिया, भगसरा, रोशनाबाद, मेडिया, बिजयनगर एवं अभयपुर से बड़ी संख्या सभी समाज के लोग सहभागी हुए। सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू धर्म की मूल भावना को मजबूत करना, सामाजिक समरसता बढ़ाना एवं सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की पूर्व संघ्या पर भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश सजाकर भक्ति भाव से भाग लिया। इसके पश्चात दीप यज्ञ
आयोजन किया गया, जिसमें सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र, समाज एवं व्यक्तिगत कल्याण की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ में पूरा माहौल भक्ति रस से ओतप्रोत हो उठा।
सम्मेलन के मुख्य आकर्षण रहे
गायत्री हवन – जिसमें सभी सहभागियों ने सामूहिक गायत्री मंत्र जाप एवं हवन किया। सभी ने समरसता भोज में एक साथ भोजन ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूजनीय महंत लवचन्द्रदास के साथ समाजसेवी श्रीमती बबिता कौशल, डॉ प्रतिभा शर्मा, गायत्री परिवार से शर्मा एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, देवास एवं उज्जैन विभाग के धर्म जागरण संयोजक धर्मेंद्र मालवीय मंचासीन रहे। महंत लवचंद्र दास ने अपने आशीर्वचन में कहा की सभी हिंदुओ को संगठित होकर रहना होगा इसी में राष्ट्र की भलाई है, जिसके लिए सभी समाजों को बराबरी का स्थान देना आवश्यक है। श्रीमती बबिता पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन के विषय पर अपने विचार रखे। डॉ प्रतिभा ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई से ज्यादा आवश्यक संस्कार है, लव जिहाद के माध्यम से हमारी बेटियों को षड्यंत्र कर फंसाया जा रहा है, जिसके प्रति हमें सावधान रहना होगा। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र मालवीय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की समाज, जीव-जंतु एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण ही धर्म है, साथ हमारी उपासना, पूजा, व्रत आदि हमारे कर्म है, और कर्म के साथ समर्पण के भाव को दैनिक जीवन में जीना श्रेष्ठकर है। इसी प्रकार राष्ट्र एवं समाज में प्रति समर्पण का भाव संघ सिखाता है। आपने कहा कि हमारे जातियों में बिखरना का लाभ राष्ट्रविरोधी शक्तियां उठाती है, हम सब के संगठित रहने में ही हमारे गांवों का विकास संभव है। शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन हिन्दू समाज में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ।

इसी प्रकार शनिवार को देवास नगर के शान्तिपुरा बस्ती, सन्नोड एवं लोहाना मंडलों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay