अमलतास कॉलेज के मेजर जनरल डॉ. श्रीकांत नेमा राज्य के सबसे वरिष्ठ रोगविज्ञानी से सम्मानित
जबलपुर में जुटे देशभर के 400 पैथोलॉजिस्ट
देवास। जबलपुर शहर में हाल ही में भारतीय रोगविज्ञानी एवं सूक्ष्मजीवविज्ञानी संघ (आईएपीएम) का राज्य स्तरीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। चिकित्सा जगत के इस महत्वपूर्ण समागम की मेजबानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और महाकोशल एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स, जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
इस सम्मेलन में न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे भारत से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा और नैदानिक (Diagnostic) सेवाओं में हो रहे आधुनिक बदलावों पर चर्चा की गई। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ विशेषज्ञों का सम्मान समारोह रहा। देवास स्थित अमलतास आयुर्वेद संस्थान में स्नातकोत्तर निदेशक और पैथोलॉजी सलाहकार मेजर जनरल डॉ. श्रीकांत नेमा को राज्य के सबसे वरिष्ठ रोगविज्ञानी (Pathologist) के रूप में सम्मानित किया गया। पैथोलॉजी के क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान, और मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए चिकित्सकों को प्रदान की गई उत्कृष्ट नैदानिक सेवाओं के लिए दिया गया।
डॉ. नेमा की इस उपलब्धि पर अमलतास आयुर्वेद संस्थान के अध्यक्ष, कुलपति और डीन ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ. नेमा के इस सम्मान से न केवल संस्थान का गौरव बढ़ा है, बल्कि यह युवा पैथोलॉजिस्ट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।


