देवास शहर में सरल व बिजली बिल माफी योजनाओ का लाभ लेने के लिये शिविर का आयोजन

सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्य मंत्री बिजली बिल माफी योजना में हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सरल बिजली बिल योजना में अभी तक देवास शहर संभाग अंतगर्त 11735 हितग्राहियों को एवं देवास जिले अंतर्गत 81772 नं हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है।
इसी प्रकार से मुख्य मंत्री बिजली बिल माफी योजना 2018 में अभी तक देवास शहर में 16378 नं. एवं जिलें अंतर्गत 128730 नं. हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। इन योजनाओं का लाभ देने के लिये देवास शहर में रविवार दिनांक 05.08.2018. को भी शहर संभाग के चारों झोन आफिस खुले रहंेगे एवं शहर में सिटी झोन सिविल लाईन झोन ओद्योगिक झोन एवं सिनियर झोन में शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा । जिन हितग्राहियो द्वारा अभी तक योजनाओ का लाभ नहीं लिया है वे रविवार दिनांक 05.08.2018 को संबंधित झोन कार्यालय में या शिविर में जाकर दस्तावेज सहित आवेदन देकर योजनाओं का लाभ ले सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply