देवास। आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय देवास में किया गया। शिविर का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय अध्यक्षता व मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. सक्सेना, डॉ. एस.एस. डगांवकर, डॉ. एम.एस. गौसर, डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा, डॉ. के.के. कल्याणे, डीपीएम कामाक्षी दुबे, डीप्टीएमईआईओ कमल डावर,जिला चिकित्सालय के समस्त स्टॉफ, विकासखण्डों से बीएमओ, विकासखण्ड व देवास शहरी क्षेत्र से रेफर होकर आये हुए मरीज उपस्थित थे।