लूट की घटना का पर्दाफाश

लूट की घटना का पर्दाफाश

थाना बरोठा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

देवास। थाना बरोठा पुलिस ने लूट की एक गंभीर घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत की गई, जिसमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई, जिसमें लूट कर भागते हुए आरोपी स्पष्ट रूप से कैद हुए।
विवरण के अनुसार दिनांक 27.12.2025 को फरियादी कपिल सोलंकी निवासी हाटपीपल्या ने थाना बरोठा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ बोलेरो कार से देवास से हाटपीपल्या जा रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की आल्टो कार में सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और स्वयं को सिजिंग कंपनी का कर्मचारी बताया। बिना किसी सूचना पत्र के और बिना पुलिस को सूचना दिए आरोपियों ने फरियादी और उनकी पत्नी को रास्ते में उतार दिया तथा बोलेरो कार लेकर फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बरोठा में अपराध क्रमांक 524/2023 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं लूटी गई बोलेरो कार की बरामदगी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक एल आर संजय शर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्रीमती सविता सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की गई। फुटेज में आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद लूटी गई बोलेरो कार ले जाते हुए दृश्य कैद मिले।
सीसीटीव्ही फुटेज एवं विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बोलेरो कार, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार तथा एक मोबाइल फोन जप्त किया गया। जप्त मश्रुका की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि उर्फ भीम पिता समन्दर सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लिम्बोदा थाना देपालपुर जिला इन्दौर तथा अंकित पिता ओमप्रकाश अजमेरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिसनावदा जिला इन्दौर शामिल हैं।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक श्रीमती सविता सिंह जाटव, उनि मलखान सिंह भाटी, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि गोरीशंकर, प्रआर तेजसिंह, सचिन पाल, आर विजेन्द्र सिसौदिया, अजय पाल, विकास, पीयूष पटेल, आशीष, आदर्श, अरुण परमार, सैनिक मुकेश पटेल, राजेन्द्र, संतोष, कैलाश, विष्णु तथा सायबर सेल टीम से प्रभारी सायबर सेल देवास प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर और सचिन चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay