देवास। देवास जिले के समस्त चिकित्सकों की फोटो सहित जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास शाखा ने एक पत्रिका में 30 नवम्बर 2019 को प्रकाशित की है। जिसका विमोचन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा खेड़ापति होटल में मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। उक्त कार्यक्रम में म.प्र. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुप निगम, उज्जैन झोन केे झोन चेयरमेन डॉ. नरेन्द्र त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आय एम ए देवास ब्रांच अध्यक्ष डॉ. योगेश वालिम्बे ने बताया कि यह पत्रिका जन साधारण के एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को लाभ पहुंचाएगी पत्रिका में देवास जिले के समस्त चिकित्सकों की जानकारी एवं फोटो एवं फोन नम्बर सहित उपलब्ध हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव ने भी पत्रिका को उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने अपने सम्बोधन में देवास आयएमए के इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए अध्यक्ष डॉ. योगेेश वालिम्बे एवं सचिव डॉ. एम.डी. अग्रवाल को बधाई दी तथा कहा कि यह पत्रिका जन साधारण के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की बात कही। सभी आयएमए सदस्यों को पत्रिका का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

