नगर निगम ने अधूरा छोड़ा नाले की सफाई एवं गहरीकरण कार्य, मलबा घरो के सामने पटककर भूला

देवास। वाड क्रं. 16 संजय नगर में नगर निगम की लापरवाही के चलते रहवासियों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि करीबन 10 से 12 दिन पहले निगम अधिकारियों ने नाले की सफाई एवं गहरीकरण के लिए जेसीबी से रोड़ व नाला खोदकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया था और नाले की गाद, मिट्टी रहवासियों के घरो के सामने डालकर काम बंद कर दिया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों एवं स्थानीय रहवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे व रहवासी मिट्टी के ऊपर से गुजर रहे हैं, जिसके कारण नाले में गिरने खतरा बना रहता है।
ग्रुप के सुनीलसिंह ठाकुर, हटेसिह दरबार, वीसी पाटीदार, मोहन ढोली, जयसिंह, खाबिर अली, सीताराम योगी, रवि ठाकुर, गोलू पजापती, महेश वर्मा, गुड्डू मसाले वाले, गोलू पाठक, नरेंद्र नागेश आदि निगम आयुक्त से शीघ्र उपरोक्त समस्या का निराकरण करने की मांग की है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply