इटावा स्थित ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में आज दिनांक 07/12/2019 (शनिवार) को मेडिकल केम्प लगाया गया, जिसमे संस्था के विद्यार्थियों की समस्त चिकित्सकीय जाँच जैसे – दांत , आँख , कान , ठडप् जाँच आदि का परीक्षण किया गाया परीक्षण हेतु आई केयर आप्टिकल्स के डाॅ. रेहान कुरैषी व डाॅ. सैफ खान एवं हकीम अब्दुल हामीद युनानी मेडिकल काॅलेज देवास से फिजिषन डाॅ. अबरार अली जाफरी , डाॅ. कमर एहमद एवं हसन अली मैजूद थे तथा दंत चिकित्सक डाॅ. वकार एहमद ने भी बच्चों का दंत परिक्षण कर सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख सै. अब्दुल बारी, डाॅ. हन्नन फारूकी आदि मोजूद रहे।

