देवास। सोतोकान रियु चिदोकाई कराते फेडरेशन द्वारा आयोजित तीसरी अन्तर्राष्ट्रीय सोतोकान रियु चिदोकाई कराते चम्पियनशीप 6 से 8 दिसंबर तक सैग स्टेडियम मपुसा गोआ मे एससीकेएफआई प्रेसीडेंट महेश कुशवाहा के नेतृत्व मे कराते फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (केएआई) भरत शर्मा के मुख्य अतिथि मे संपन हुई।
सेन्साई अभय श्रीवास ने बताया की कोच भुमिका जैन थी। देवास के पांच खिलाड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व कर एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते। आर आर्य शिवस्वामी ने 8 वर्ष समूह के वजन वर्ग मे स्वर्ण पदक और महिमा पटेल और रोनक चौहान ने अपने-अपने वजन वर्ग मे कांस्य पदक जीता। आर क्रिश अन्नामलाई और हितेशी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर प्राचार्या चंद्रावति जधाव, अबरार अहमद शेख, शेहरून निशा अंसारी, रितेश सूर्यवंशी, संदीप जधाव, मिर्जा सर, जयराव वाघमारे, गौरव पांडेय, पूजा खाटवा, रोहित श्रीवास, आमिर शेख, सौरभ गौतम, दिशा रेड्डी, वैष्णवी गोर्डे, राघवेंद्र शर्मा, वृद्धि खटटर, रिया सचान व अकादमी के सभी कोच व खिलाडिय़ो ने शुभकामनाएं दी।

