जिला स्तरीय योग का आयोजन

देवास। म.पु.रा.प.शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देशित वार्षिक क्रीड़ा गतिविधि के अंतर्गत योग विधा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में योगाचार्य महेेश कुमार शर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में बद्रीलाल मालवीय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा नेे मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण के साथ हुआ। संभाग स्तरीय योग विधा के लिए क्षमा साहू, तमन्ना यादव, दीपिका जगताप, मुस्कान शेखावत, प्रार्थना इवने, विपाशा शर्मा का चयन किया गया। जिले के तीन महाविद्यालय की टीम सम्मिलित हुई। योगाचार्य शर्मा ने योग की बारीकियों सेे छात्राओं को अवगत कराया। श्री शर्मा ने छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया एवं योग की गतिविधियां बताई। क्रीड़ा प्रभारी डॉॅ. हरीश मिमरोट ने कार्यक्रम कासंचालन किया। आभार डॉ. शर्मिला काटे ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply