म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ के मांग पत्र पर कुछ मांगे मंजूर

देवास। म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ के मांग पत्र पर निगम कमिश्रर संजना जैन द्वारा कर्मचारियों की कुछ मांगे मंजूर की है जिसमें प्रधानमंत्री आयुष योजना के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा के लिए निगम कार्यालय में कैंप लगाकर फार्म भरना, साथ ही दुर्घटना बीमा भी कराया जा रहा है। संघ के वरिष्ठ चंदुलाल बाली, गंगासिह सोलंकी,राजेन्द्र दावरे, शहर अध्यक्ष धनराज सांगते, सुरेश सजनलाल बंजारे, मुकेश सांगते, चिंताराम लावरे, महिपाल धोलपुरे, राकेश बंजारे, संजय रमेश सांगते, जगदीश भैरवे, राहुल बाली, सुनील फतरोड, सुजीत बाली आदि ने निगम कमिश्रर का आभार व्यक्त किया। म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ ने समस्त सफाई कर्मचारियों से अपील की है कि आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि लेकर निगम कार्यालय में आकर अपना बीमा करवाएं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply