देवास। आर बी आरटिस्टरी के माध्यम से दूसरी स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन देवास ग्रीन टाउनशिप भोपाल रोड पर हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 70 प्रतियोगियों नेे अपने स्केटिंग के हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देवास व इंदौर के निजी विद्यालयों केे बच्चों ने भाग लिया जिसमें देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों नेे सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप केे खिताब पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर झंवर इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की टीम रही।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में कक्षा 1 से 9 वीं तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमेंं बच्चों द्वारा तीन प्रकार के इवेंट क्लाक वाईज रेस, एंटीक्लाकवाईज रेस व बेक रेस के अंतर्गत लाइनर व रोलर स्केटिंग की विधा का शानदार प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था के भावीश नीम, रश्मी नीम, दीपक बामनिया, स्केटिंग कोच सचिन शर्मा, गोपाल सर का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार राजीव चौहान ने माना।

