देवास/ ज्ञान सागर अकादमी के मिडिल एवं प्राइमरी संस्थान के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर क्रिसमस व नववर्ष का स्वागत किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा समूह गान, प्रभु ईशु की जन्म नाटिका एवं बाल कवि सम्मेलन प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया गया कि सांता कोई और नहीं होता वरन् हम ही एक दूसरे के लिए सांता बनकर खुशियाँ बाँट सकते है। साथ ही जंक फूड पर पौष्टिक आहार की आवश्यकता पर नाटिका द्वारा जोर डाला गया। प्राचार्य श्री संदीप महाजन ने सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई प्रषित की।
आभार शिक्षिका विजयलक्ष्मी सिसोदिया ने व्यक्त किया।

