गांंधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण कर वैश्य महासम्मेलन ने किया सीएए का समर्थन

देवास। वैश्य महासम्मेलन देवास द्वारा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना की कि ईश्वर ऐसे लोगो को सदबुद्धि प्रदान करे जो इस सीएए बिल का विरोध कर रहे है। प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी ने कहा कि ये बिल सबके लिये हितकर है ना कि अहितकर कृपया भ्रांति दूर कर इसका समर्थन करे ना की विरोध। आयोजन मे अशोक सोमानी, द्वारका मंत्री , राजेन्द्र संघवी , आलोक मंगल , गौरव गुप्ता, राजेन्द्र मूँदड़ा , सचिन अग्रवाल, पवन गोयल, संजय मित्तल , राजेन्द्र विजयवर्गीय , दुर्गा पोरवाल, मीना विजयवर्गीय,संजय कटारिया एवं प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे। आभार राजेन्द्र संघवी एवं आलोक मंगल ने माना । उक्त जानकारी राजेन्द्र मूँदड़ा एवं सचिन अग्रवाल ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply