लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, 108 एंबुलेंस के दो ईएमटी पत्नियों सहित घायल

लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, 108 एंबुलेंस के दो ईएमटी पत्नियों सहित घायल
देवास। नर्मदा बेसिन में कल होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में लगी ड्यूटी में अपनी एएनएम पत्नियों को छोडऩे बाइक से देवास से बागली जा रहे 108 एंबुलेंस के दो ईएमटी को बरोठा रोड पर आज दोपहर लोडिंग वाहन के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ईएमटी घायल हो गए, पत्नियों को भी चोटें आईं। वहीं वाहन चालक मौके से वाहन सहित भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक ईएमटी सुनील पिता गंगाराम मालवीय निवासी राधागंज अपनी पत्नी कोमल मालवीय एवं संतोष पिता भेरूलाल मालवीय निवासी अष्टविनायक नगर देवास अपनी पत्नी मनीषा मालवीय को लेकर बाइक (एमपी41एमडब्ल्यू8616) एवं (एमपी41एमसी2384) से जा रहे थे। बरोठा रोड पर रास्ते में नापाखेड़ी चौराहा के समीप ये लोग पानी पीने के लिए रुके। तभी देवास की ओर से तेज गति से आ रहे लोडिंग वाहन चालक ने दोनों बाइक को टक्कर मारी और भाग निकला। हादसे में सुनील व संतोष को अधिक चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर देवास से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है इन लोगों के साथ एक बालक भी था, गनीमत रही उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply