डिजिटल मार्केटिंग तथा सौर ऊर्जा आधारित व्यावसायिक संभावनाओं पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण

  • आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित
  • (सेडमैप द्वारा संचालित की जा रही वेबनार की श्रंखला)

देवास/ उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्र्रदेश (सेडमैप) द्वारा इन्दौर व उज्जैन संभाग के कार्यरत उद्यमियां एवं उनके अधिकारियों, प्रबंधन/तकनीकी आदि क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रों, बेरोजगार युवाओ, कृषकों हेतु विविध विषयों पर पांच पांच दिवसीय वेबिनार ( आनलाईन प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में 24 व 25 अगस्त से डिजिटल मार्केटिंग तथा सौर ऊर्जा आधारित व्यावसायिक संभावनाओं पर आनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्र्रारंभ किये जा रहै हैं। इसमे विषय विशेषज्ञो द्वारा आन लाईन घर बैठे अपने मोबाईल लेपटाप या कम्प्युटर पर प्रशिक्षित किया जावेगा।
डिजिटल मार्केटिंग और सौर ऊर्जा आधारित उद्यम व्यवसाय दोनों ही क्षेत्रों में स्वरोजगार व रोजगार की विपुल संभावनाएं हैं। डिजिटल मार्केटिंग का प्रचलन पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बडा है। क्योंकि इसके माध्यम से एक तो उद्यमी विश्व के किसी भी कोने में अपने उत्पाद या सेवाओं को पहुंचा सकते है। साथ ही पारंपरिक मार्केटिंग से इसकी लागत काफी कम आती है और परिणाम भी जल्दी मिलते हैं।
बढती विद्युत दरें व विद्युत संकट के कारण कृषि, औद्योगिक इकाईयों, घरेलू उपभोग वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों की मांग आने वाले समय में तेजी से बढेगी। पर्यावरण संतुलन के लिए आज विश्व स्तर पर वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों के उपयोग को बढावा देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का नाम अग्रणी देशों में शुमार है। इसी कारण इस क्षेत्रों में औद्योगिक व व्यवसायिक इकाईयों के लिए भी नयी संभावनाए पनप रही है। शासन द्वारा भी इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक स्तर पर प्रयास किया जा रहें है। वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित उपकरणों के उपयोग को बढावा देने के लिए विषेष छूट दी जा रही है। साथ ही इन उपकरणों के निर्माताओं के लिए भी विशेष योजनाए संचालित की जा रही है व कई सुविधाए दी जा रही है।
उज्जैन इन्दौर संभाग के 18 वर्ष सीमा से अधिक आयु के युवा इन प्रशिक्षण में भाग ले सकतें है। पंजीयन प्रक्रिया व अधिक जानकारी के लिए सेडमैप की प्रशिक्षका सु.श्री नीता पन्त से मो. 8839473425 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay