देवास। आज मंगलवार शाम स्टेशन रोड चौराहा के समीप दो मंजिला मकान भरभराकर ढह गया। सूचना मिलते ही देवास प्रशासन का अमला पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। मलबे में दबे लोगों को निकाल कर उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। इस दौरान राजनीति दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

हादसे के दौरान घर में बच्चे और बड़े मिला कर कुल 9 लोग मौजूद थे। नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर छह लोगों को बाहर निकाला और बाकी को भी निकालने का प्रयास जारी है।

यदि निगम प्रशासन पहले जाग जाता तो आज यह घटना नही घटती। हालांकि देवास में ऐसे करीब 32 से ऊपर मकान ऐसे है जो कि बहुत ही जर्जर हो रहे है। जिन्हें नगर निगम के द्वारा इस बार बारिश के पहले नोटिस देना था। ताकि ऐसे मकानों को खाली करा कर इस प्रकार की बड़ी घटना को होने से बचाया जा सके।

