बाबू भाटिया, देवास
देवास/ दो दिन पूर्व सिंधी समाज की फौजी नगर निवासी एक महिला की रविवार रात को संदिग्ध मौत हो गई थी। महिला द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई। महिला की लाश को पति हैप्पी जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और बताया कि इस ने फांसी लगा ली इसके बाद से ही पति फरार है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है “जितना तुमने परेशान किया है करिश्मा उतना तुम परेशान होगी।”
रिंकू राजानी नामक उक्त महिला ने इरफ़ान अली (हैप्पी) नामक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था। महिला की मौत को लेकर सिंधी समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे एसपी से मुलाकात की, समाज के लोगों का व परिवार जनों का आरोप है कि महिला को शादी के बाद से ही हैप्पी परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उसने कई बार मां बाप से भी की थी। साथ ही हैप्पी का किसी और महिला से भी अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर महिला ने सुसाइड की है।
समाज द्वारा हैप्पी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। ज्ञापन के समय सिंधी समाज के अध्यक्ष विष्णु तलरेजा व समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, अशोक लखमानी, सोनू खेटवानी आदि उपस्थित थे।
सूत्रों से पता चला है हैप्पी के चाल चलन ठीक नहीं थे, रिंकू को भी उसने प्रेम जाल में फंसा कर उससे प्रेम विवाह किया था। उसके बाद भी उसके करिश्मा चौधरी नाम की अन्य महिला से भी संबधं थे। जिसके चलते रिंकू को सुसाइड करना पड़ी। पुलिस प्रशासन को इसकी जाँच कर कार्यवाही करना चाहिए। वही करिश्मा चौधरी कोन है इस विषय को भी गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी और माँ बाप की बेटी को सुसाइट न करना पड़े।


