कांग्रेस के शासनकाल में देवास के लॉ कालेज में नियम विरुद्ध बनी प्राचार्य ने कॉलेज किया सील

  • लॉ कालेज की विवादित प्राचार्य रिलीव, जाते-जाते लीड कालेज प्राचार्य से किया विवाद


    देवास। लगातार विवादों में घिरी रहने वाली देवास के शासकीय विधि महाविद्यालय की प्राचार्य को आखिरकार राज्य सरकार ने अलीराजपुर स्थानांतरित कर दिया है। स्थानांतरण आदेश के साथ ही सरकार ने सोमवार को फरमान जारी किया था कि प्राचार्य को तत्काल रिलीव किया जाए। इसी आदेश का पालन करते हुए लीड कालेज के प्राचार्य सी.एल. वरे ने सोमवार को लॉ कालेज की प्राचार्य प्रो. शोभा सुन्द्रास को आदेश का हवाला देते हुए तत्काल रिलीव होने के लिए कहा था, जिस पर शोभा सुन्द्रास भड़क गई और लीड कालेज के प्राचार्य को खूब खरी-खोटी सुना दी और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद प्राचार्य सुन्द्रास ने लॉ कालेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर सील कर दिया तथा रिलीव होकर इंदौर चली गई। उधर इस पूरे मामले की जानकारी लीड कालेज के प्राचार्य ने उच्च अधिकारियों का भेज दी है। अब आगामी कार्यवाही वहीं से होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा देवास के लॉ कालेज में नियम विरुद्ध प्रो. शोभा सुन्द्रास को प्रभारी प्राचार्य बनाकर स्थानांतरित कर दिया था और अगले ही दिन कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और प्रदेश में भाजपा काबिज हो गई थी। लिहाजा नियम विरुद्ध नियुक्त की गई प्राचार्य को हटाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोलते हुए सरकार को शिकायत की थी। तभी से यह मामला सरकार के पास अटका था और प्रो. शोभा देवास में ही जमी हुई थी, किंतु इसी बीच विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से भी मिले थे और प्रो. सुन्द्रास को अविलंब हटाने की मांग की थी, तब मंत्री यादव ने आश्वस्त किया था कि जल्दी ही उनकी रवानगी देवास से कर दी जाएगी। आश्वासन के अनुरूप प्रो. सुन्द्रास को अलीराजपुर स्थानांतरित कर दिया गया, किंतु वे देवास में ही जमी रहना चाहती थी, इसीलिए रिलीव नहीं होना चाहिए थी। जबकि सरकार ने उन्हें तत्काल रिलीव करने के आदेश जारी किये थे। इस आदेश का पालन कराने के लिए लीड कालेज प्राचार्य सी.एल. वरे ने सोमवार को प्रो. सुन्द्रास को रिलीव करने के लिए अपने कक्ष में बुलाया था, तब वे भड़क गई और उन्होंने प्राचार्य वरे से कहा कि मैं आपके आदेश को नहीं मानती हूं। मुझे जब रिलीव होना होगा, तब हो जाउंगी। इसके अलावा भी प्रो. सुन्द्रांस ने प्राचार्य वरे से दुव्र्यवहार किया। इसके बाद प्रो. सुन्द्रास को रिलीव कर दिया गया, किंतु जाते-जाते वे लॉ कालेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा गई, बल्कि उस पर सील भी लगा गई। प्राचार्य के जाने के बाद लॉ कालेज के नए प्राचार्य के रूप में अजय चौहान एक-दो दिन में पदभार ग्रहण कर सकते है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay