कलेक्टनर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

देवास, 27 अगस्‍त 2020/ कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय देवास की रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडवई, डॉ एसएस डगांवकर सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोविड वार्ड में मरीजों को भर्ती कर उपचार सुनिश्चित किया जाये। कोविड से संबंधित संदिग्ध मरीजों को भी अमलतास अस्‍पताल में भेजा जा रहा है, यह स्थिति ठीक नहीं है। संदिग्ध मरीजों को जिला चिकित्‍सालय में बनाये गये कोविड वार्ड रखा जाये तथा रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जाये।  

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्‍सालय में डॉक्‍टर्स एवं स्टॉफ अपने निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हों। उपस्थिति के लिए एक मेकेनिजम बनाया जाये, जिसमें डॉक्‍टर्स एवं स्‍टॉफ का ड्यूटी पर आने का समय एवं ड्यूटी के उपरांत जाने के समय का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख होना चाहिए। जिला चिकित्‍सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को डॉक्‍टरों का इंतजार नही करना पड़े य‍ह सुनि‍श्चित किया जाये। अस्‍पताल परिसर पूर्ण रूप से साफ सुथरा हो।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिये कि डिलेवरी का कोई भी केस प्रायवेट अस्‍पताल में रेफर नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जिला चिकित्‍सालय में विशेषज्ञ चिकित्‍सक होने के उपरांत प्रायवेट अस्‍पतालों में मरीजों को रेफर किया जाता है यह गंभीर चिन्‍ता का विषय है। डॉक्‍टर्स अपने कर्तव्‍य को समझें और बेहतर चिकित्‍सा सुविधाएं मरीजों को उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय के स्त्रोत बढ़ाने, हड्डी रोग विभाग में नई C-ARM मशीन आयुष्मान भारत योजना से खरीदने, मेकेनाइन्ड लॉण्ड्री, सायकल स्टैंड, रसोई घर टेंडर, इलेक्ट्रिकल्स, साफ-सफाई और सुरक्षा, ई-हॉस्पिटल ऑनलाइन टेंडर के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में इलेक्ट्रीशियन का पद रिक्त होने पर कलेक्टर दर पर एक इलेक्ट्रीशियन रखे जाने, सीएसआर से सेंट्रल आरओ लगवाने, जिला चिकित्सालय के टीबी वार्ड में एक्स रे कक्ष का रिनोवेशन करवाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति की 8 दुकानों में से 07 किरायेदारों द्वारा मासिक किराया जमा नहीं करने पर आरआरसी जारी कर तहसीलदार देवास को भेजी जा चुकी है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जो किरायेदार किराया जमा नहीं कर रहे हैं उनका आवंटन निरस्त किया जाये तथा दुकानों को नवीन व्यक्तियों को आवंटित करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये।

Post Author: Vijendra Upadhyay