देवास, 28 अगस्त 2020/ शुक्रवार 28 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं अधिकारियों आदेशित किया है कि वे कर्तव्य स्थल पर 07 बजे से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
जारी आदेश अनुसार सेक्टर क्रमांक-01 के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की ड्यूटी लगाई है। सेक्टर क्रमांक-2 के लिए नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, सेक्टर क्रमांक-3 के लिए नायब तहसीलदार देवास वीरेंद्र पौराणिक, सेक्टर क्रमांक-4 के लिए नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, सेक्टर क्रमांक-5 के लिए नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर, सेक्टर क्रमांक-6 के लिए सहायक अधीक्षक भू अभिलेख एम मुरलीधरन एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ललितकुमार शर्मा, विजयागंज मंडी क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार पूनम तोमर एवं बरोठा क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी/ अन्य अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थ स्टॉफ यथा राजस्व निरीक्षक, पटवारियों एवं कार्यालयीन स्टॉफ को भी सहयोग हेतु अपने साथ रखेंगे। अनुविभागीय दंडाधिकारी देवास, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद तथा खातेगांव को भी आदेशित किया गया है कि मोहर्रम पर वे अपने-अपने अनुभाग में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें तथा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी/स्थानीय तिथियों/कार्यक्रम की जानकारी अपने स्तर से प्राप्त करते हुए सौंपे गए क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का कार्य करेंगे तथा दिन प्रतिदिन की स्थिति से डीएम/एडीएम को अवगत कराएंगे। देवास अनुभाग की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम देवास प्रदीप सोनी रहेंगे। अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई हैं। सभी अधिकारीगण अपनी पहचान के लिए बैच धारण भी करेंगे।