मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम
अवैध हॉर्डिंग्स के खिलाफ फिर लामबद्ध हुए व्यापारी ।
देवास। देवास होर्डिंग एसोसिएशन के व्यापारियों द्वारा एक बार फिर हॉर्डिंग्स पर अवैध रूप से अपना विरोध दर्ज करवाया गया है ।इसके पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया गया था कि उनके द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर कुछ दबंग एवं राजनीतिक लोग अपने फ्लेक्स लगा देते है। इसके बाद भी इन लोगों द्वारा एसोसिएशन द्वारा लगाए गए होर्डिंग के उपर लगा दिए गए थे जिन्हें एसोसिएशन द्वारा निकालकर कोतवाली थाने में जमा करवा दिये गए है।
गौरतलब है कि शहर में आये दिन होने वाले जलसे जुलूसों और नेताओं के जन्मदिवस पर संगठित लोग होर्डिंग एसोसिएशन के होर्डिंग्स पर अपने बैनर टांग देते है ।
एसोसिएशन के आकाश गुप्ता, विकास चौहान, अनिल जोशी ने बताया कि प्रशासन ने इस ओर अगर सख्त कदम नहीं उठाया तो किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है क्योंकि आए दिन फ्लेक्स वार चलता रहता है जब कभी किसी नेता या किसी दबंग व्यक्ति का जन्मदिन होता है तो पूरा शहर फ्लेक्स से पट जाता है, त्यौहारों पर भी जगह जगह फ्लेक्स लगा दिए जाते है यहां तक कि सरकारी संपत्ति पर भी बिना अनुमती के फ्लेक्स लगा दिए जाते है। अत: प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए सख्ती बरती जाना चाहिए ।