सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक संपन्न

  • पालक की कोरोना से मृत्यु होने पर विद्यार्थी की शिक्षा बाधित नहीं होने देंगे

देवास। सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम संस्था के उपाध्यक्ष सैय्यद अब्दुल बारी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में किसी छात्र या छात्रा के पालक की मृत्यु होने पर किसी छात्र, छात्रा की शिक्षा बाधित नहीं होने दी जाएगी। एसोसिएशन से संबंधित सभी विद्यालयों से इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके छात्र या छात्रा को शिक्षण शुल्क में छूट देंगे जिससे उनकी शिक्षा सुचारू रूप से चल सके।

उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष चरणजीतसिंह अरोरा ने बताया कि आर्थिक रूप से प्रभावित हुए प्रतिभावान विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह जाए इसलिए विद्यालयों ने यह कइम अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए उठाया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay