पूछता है देवास – ब्लैक फंगस के इंजेक्शन प्रशासन फ्री में क्यों नहीं उपलब्ध करा रहा है?

  • ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने महामारी किया था घोषित

देवास। देवास में कोरोना से लड़ते-लड़ते कितने ही लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं और उन्हें उसका इलाज करवाना है तो वह इंदौर या उज्जैन अपना इलाज करवा सकते हैं। लेकिन इंदौर के एमवाई में ऑपरेशन हेतु 10 से 15 दिन की वेटिंग चल रही है। ऐसे में देवास के लोग अमलतास अस्पताल पर अश्रित है जहां पर ब्लैक फंगस का ऑपरेशन और इलाज तो हो रहा है लेकिन इंजेक्शन प्रशासन की निर्धारित मूल्य पर मरीजों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जबकि ब्लैक फंगस को राज्य सरकार ने आपदा घोषित किया है फिर भी इसका शुल्क लिया जा रहा है ऐसे में सामान्य व्यक्ति जो भी कैसे-तैसे कोरोना की जंग जीता है और उसे ब्लेक फंगस हो गया है तो इसका इलाज कैसे करवाएगा।


ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए फ्री में इंजेक्शन उपलब्ध कराएं ताकि सामान्य व्यक्ति जो पहले से आर्थिक रूप से मानसिक रूप से परेशान है उसकी प्रशासन द्वारा कुछ आर्थिक मदद हो सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay