- आरोपी ने पहले घर के बाहर बुलाया, फिर मार दी गोली
देवास। करीब 8 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भोपाल रोड पर एक ढाबे पर हुए पीयुष रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी समीर राय निवासी करोली नगर देवास की घर के बाहर गोली मारकर जघन्य हत्या कर दी गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और राय के घर पर कई लोग जमा हो गए। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और राय को सीधे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने समीर राय को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपरान्ह करीब 4 बजे समीर पिता रंजन राय उम्र 32 वर्ष करोली नगर देवास अपने घर में बैठा था, तभी बाइक से दो युवक आए और घर के बाहर से ही समीर को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। समीर सहजता के साथ यह सोचकर घर से बाहर निकला कि उसके कोई मित्र आवाज लगा रहे है। समीर जैसे ही घर से बाहर आया और उन युवकों के समीप पहुंचा, तभी एक युवक ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और सीधे समीर पर फायर कर दिया। यह गोली समीर के सीने में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर समीर वहीं जमीन पर गिर गया और हमलावर बाइक से फरार हो गए। उधर गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन व आसपास के लोग बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि समीर लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा है। वहां मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस दी और कुछ लोगों ने समीर को अस्पताल ले जाने की तैयारी की। चूंकि घटना गोलीकांड की थी, लिहाजा पुलिस भी समय गंवाए बगैर मौके पर पहुंच गई और अन्य लोगों के सहयोग से समीर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
समीर की हत्या की खबर लगते ही उसके दर्जनों समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल समीर के घर व जिला अस्पताल में तैनात कर दिया गया। उधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगालने में लगी हुई है। उम्मीद है जल्दी ही पुलिस इस मामले में सफलता मिल जाएगी।

