बेरलोचर इंडिया कंपनी ने मनाया वैक्सीनेशन दिवस

देवास। इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री बेरलोचर इंडिया ने वैक्सीनेशन दिवस मनाते हुए कर्मचारियों एवं परिजनों का टीकाकरण करवाया। केमिकल श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ उज्जैन विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय ने बताया कि कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों, उनके परिवार तथा उनके बच्चों को जिनकी उम्र 18 से 45 के बीच है उनका टीकाकरण करवाया गया।

कंपनी प्रबंधक एवं यूनियन के सहमति से यह निर्णय लिया गया और सभी कर्मचारियों के परिजनों को बस के माध्यम से इंदौर स्थित अपोलो अस्पताल भेजा गया। जहां सभी का टीकाकरण हुआ। कम्पनी प्रबंधक अखिलेश कुमावत, पर्सनल मैनेजर राजेश कर्मकर तथा यूनियन की तरफ से एच आर देशमुख, अजय उपाध्याय, समुंदर सिंह, आरबीएस तोमर, राजेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

Post Author: Vijendra Upadhyay