समीर राय हत्याकांड में पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं निकिता राय

  • पुलिस के खुलासे के बाद निकिता ने भी ली प्रेसवार्ता

देवास। थाना सिविल क्षेत्रांतर्गत करोली नगर में हुए सनसनीखोज हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने 03 जून को प्रेसवार्ता में किया। मृतक समीर राय द्वारा वर्ष 2013 में किये गये हत्या प्रकरण करीब दो माह से पैरोल पर था । प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की पहचान साक्षियों के एवं सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर रोहित, गोविंद चौधरी, विवेक सिंह उर्फ बबल सोलंकी, विजय मालवीय के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया की कैमरे किराए के लिये आरोपियों ने प्लान कर समीर राय की  हत्या की। प्रकरण के चारों आरोपी रोहित शर्मा उर्फ बच्चा पिता संतोष शर्मा जाति सुतार 21 साल हाल किराये से पानी की टंकी के पास बद्रीधाम नगर देवास,  गोविंद चौधरी पिता किशोर जाति गारी 20 साल निवासी 44 शांतिपुरा देवास, विवेक सिंह उर्फ बबल सोलंकी पिता पुलसिह सोलकी जाति राजपुत  28 साल हाल किराये से रामनगर, विजय मालवीय उर्फ गंजु मालवीय जाति बलाई 20 साल निवासी रुपापुरा या काली सिंध जिला शाजापुर हालकबीट नगर थाना कोतवाली देवास को पुलिस हिरासत लेकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी गोविन्द चौधरी से प्रयुकत देशी पिस्टल को बरामद किया गया , तथा आरोपी विवेक सिंह से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जब्त की गई है । सभी आरोपियों के कपडे भी जप्त किये गये है।
पुलिस की प्रेस वार्ता के तुरंत बाद असंतुष्ट मृतक की पत्नी और फरियादी निकिता राय ने एसपी से न्याय की गुहार की। एसपी ने आगे भी जांच उपरांत न्याय देने का आश्वासन दिया।


पुलिस के खुलासे के बाद निकिता राय ने 04 जून को प्रेसवार्ता कर बताया कि जिन्होने मेरे पति को मरवाया है उनपर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। आरोपी द्वारा मेरे पति को मारने के बाद इन्होंने कहा था कि हमने 1 जून 2013 का बदला 1 जून 2021 को ले लिया है। हमारे भैया का बदला पूरा हुआ। निकिता का आरोप है कि इन सब के पीछे भाजपा नेता का हाथ है। 1 जून 2013 में पीयुष रघुवंशी हत्याकांड में मेरे पति समीर का नाम है। इसलिय उस हत्या का बदला मेरे पति को मार कर पूरा किया है। देवास पुलिस असली कातिल को छुपा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay