जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में केम्प लगाकर किया टीकाकरण

अभिभाषकों ने माना आभार


देवास। 5 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में  केम्प लगाकर टीकाकरण किया गया।  एमपी कांग्रेस कमेटी  विधि एवं मानव अधिकार विभाग देवास के जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष देव नारायण कनसिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण से टीकाकरण की मांग की थी। जिस पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाकर वेक्सिन लगाई गई  जिसमे लगभग 250 लोगो का वेक्सीनेशन किया गया। कार्यक्रम में रजिस्टार माननीय  सनोडिया , माननीय डीजे एवम विधि सेवा अधिकारी रावत मैडम का सराहनीय प्रयास रहा। अनुराग शर्मा, त्रिलोक पाटीदार, किशन प्रजापति,दिनेश मालवीया, राजेन्द मालवीय, किशोर चैधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सुरेश चौधरी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार माना व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay