संभागायुक्त श्री यादव ने जिला देवास में मत्स्योद्योग विकास की गतिविधियो का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक किसानों को जोडे और प्रोत्साहित करें
————-

देवास 09 जून 2021/  संभागायुक्त उज्जैन संदीप यादव देवास जिले के विकासखण्ड टोंकखुर्द में ग्राम पोलाय में बने आर.ए.एस.  एवं मत्स्य विभाग की गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए पहुचे। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, उप संचालक मत्स्योद्योग उज्जैन संभाग उज्जैन अजय केलकर तथा जिले के मत्स्योद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त यादव ने आर . ए . एस के हितग्राही से सीधा संवाद किया, हितग्राही द्वारा बताया गया कि में विगत 2 वर्षों से पंगेशियस मछली पालन कर रहा हूं । पंगेशियस पालन से मेरे द्वारा दो वर्ष में 45 लाख रूपये की मछली बेची गई है जिसमें से लगभग 20 लाख रूपये का मछली भोजन पर व्यय किया गया शेष राशि का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है ।     
           हितग्राही द्वारा यह भी बताया कि आर.ए.एस. के एक टेंक में 4000 पंगेशियस मछली का बीज छोड़ते है , तथा लगभग 200 ग्राम की होने के बाद लगभग 2000 मछली मिट्टी के बने तालाब मे छोड़ देते है जिससे आर.ए.एस. में बची मछली की वृद्धि हेतु पर्याप्त स्थान मिल जाता है तथा 8 महिने में वह 700 ग्राम से 800 ग्राम की एवं तालाब वाली लगभग 1000 ग्राम की हो जाती है । जिसे हम दिसम्बर जनवरी में मार्केटिंग कर देते है । जिससे हमे स्पॉट पर ही मत्स्य विक्रय से प्रति किलो राशि 110 रुपये प्राप्त हो जाते है।
          प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत ग्राम पोलाय में निर्मित 0.5 हैक्टेयर के तालाब में मत्स्य बीज संचयन का अवलोकन किया गया ।  संभागायुक्त श्री यादव ने  निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कृषको को जोडे / प्रोत्साहित करे / विजिट करवाए ताकि मत्स्य पालन से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो एवं रोजगार के अवसर निर्मित हो सके ।      

Post Author: Vijendra Upadhyay