बीमा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

देवास। अपनी मांगों और समस्याओं का निराकरण न होने से नाराज नर्सेस कर्मचारियों का प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को नर्सो ने काली पट्टी बांधकर काम किया और सरकारी उपेक्षा का विरोध जताया। बीमा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों ने नर्सेस एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। मेडिकल कॉलेज की नर्सो की मांगों का जिला चिकित्सालय की नर्सों ने भी समर्थन किया।

पाण्डेकर ने बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के नर्सेस कर्मचारियों की वर्षो से लंबित मांगो को लेकर कई बार ज्ञापन व चर्चा के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित कराया गया, लेकिन हमारी मांगों का निराकरण आज तक नही किया गया। कर्मचारियों की मांग है कि पदनाम परिवर्तन कर स्टाफ नर्स की जगह नर्सिंग ऑफिसर किया जाय। नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का दर्जा दिया जाए। प्रदेश सरकार नर्सिंग स्टाफ को ग्रेड-2 का दर्जा दे। मांगे नही मानी जाने पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। नर्सिंग स्टाफ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो 25 जून से 25 हजार से भी ज्यादा नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक हड़ताल करेंगे। द्वितीय चरण 14 से 17 जून को कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। तृतीय चरण 18, 19 और 21 जून को मरीजों से क्षमा याचना मांगगे। चतुर्थ चरण में 22 जून को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। पांचवें चरण में मांगें नहीं मानी गयीं तो 25 से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाएंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान मेरी थॉमस, राखी शिंदे, मंजू देशमुख, मारिया राव, सुजाता साहू, अंजू दत्ता, तारा साकेत, रोशम्मा केरियन, रीना गुप्ता, हीना कौसर, सरिता फुल्वाड़े, शिल्पा शर्मा, ओमेजा तिर्की, विद्या नागले आदि उपस्थित थी।  

Post Author: Vijendra Upadhyay