देवास जिले में 16 जून 2021 बुधवार को 98 कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे

देवास जिले में 16 जून को 66 टीकाकरण सत्रो मे 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों एवं 32 टीकाकरण सत्र मे उच्च जोखिम समूह ओर 45़ व्यक्तियों का होगा कॉविड-19 टीकाकरण ………………………

देवास जिले में 16 जून को 13 हजार 300 व्यक्तियो को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया। देवास शहरी क्षेत्र मे 4400,ग्रामीण क्षेत्र देवास (बरोठा) मे 900, विकासखण्ड सोनकच्छ मे 1400, विकासखण्ड टोंकखुर्द मे 4000,बागली मे 900,कन्नोद मे 850, खातेगांव मे 850 व्यक्तियों का होगा वैक्सीनेशन

…………………………….       

जिले में 16 जून 2021 को देवास जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगेे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी पहले  आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें

देवास, 15 जून 2021, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक वर्ष तक उम्र के पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें। 
          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे देवास जिले में 16 जून 2021 को कोरोना से सुरक्षा हेतु 98 टीकाकरण सत्रो पर टीके लगाये जायेंगें। 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों हेतु 66 टीकाकरण सत्रो मे आवास नगर समुदाय हाल देवास , भंडारी अस्पताल देवास , चिमना बाई स्कूल देवास, जीडीसी कॉलेज देवास , गीता भवन देवास , इन डोर स्टेडियम भोपाल चैराहा देवास , कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास , मल्हार स्मृति मंदिर देवास ,बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षण केंद्र (बैंक कर्मचारी) ,जवाहर नगर सरकारी स्कूल देवास, ,पद्मजा स्कूल देवास , प्रेस्टीज कॉलेज देवास, अनिक डेयरी मक्सी रोड बिलावली , संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ ,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी ,संजीवनी क्लिनिक नागदा , यूपीएचसी बावड़िया , यूपीएचसी इटावा , सोनकच्छ सीएचसी , भोरासा पीएचसी , पीपलरावा पीएचसी , गंर्धवपुरी एसएचसी ,खुटखेड़ा एसएचसी , उत्कृष्ट स्कूल बागली , सरकारी बालिका एचएसएस हाटपिपलिया , कमलापुर पीएचसी , क्षिप्रा एसएचसी , सरकारी एचएस स्कूल बरोठा , विजयगंज मंडी सीएचसी , डबलचोकी पीएचसी , जामगोद एसएचसी , बीजेपुर एसएचसी , एक्सीलेंस स्कूल टोंकखुर्द , चैबाराधिरा पीएचसी , चिड़ावाड़ एसएचसी,संवरसी एसएचसी , देवगुराडिया एसएचसी , देवली एसएचसी , एकलेरा माताजी एसएचसी , पड़ल्या एसएचसी , जमोनिया एसएचसी , अमोना एसएचसी , पांडा एसएचसी , नावदा एसएचसी , नादेंल एसएचसी , कलमा एसएचसी , आलरी एसएचसी , बरखेड़ा एसएचसी , डोंटा जागीर एसएचसी , रंधनखेड़ी एसएचसी , खातेगांव सीएचसी , हरनगांव पीएचसी ,अमला पीएचसी , अजनास पीएचसी , नेमावर पीएचसी , संदलपुर पीएचसी , सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद , शासकीय एचएसएस सतवास , बाइजगवाड़ा पीएचसी , कांतफोड पीएचसी,,कुसमानिया पीएचसी,तथा लोहारदा पीएचसी, में टीके लगाये जायेगं
     

 उच्च जोखिम आयु समूह और 45 वर्ष से अधिक उम्र हेतु 32 टीकाकरण सत्र मे आवास नगर सामुदायिक हॉल देवास , भंडारी अस्पताल देवास,चिमनाबाई स्कूल देवास ,जीडीसी कॉलेज देवास , गीता भवन देवास, इन डोर स्टेडियम भोपाल चैराहा देवास , कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास , बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षण केंद्र (बैंक कर्मचारी) देवास , जवाहर नगर, सरकारी स्कूल, देवास , पद्मजा स्कूल देवास, प्रेस्टीज कॉलेज देवास , अनिक डेयरी मक्सी रोड बिलावली , संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ , संजीवनी क्लिनिक मेंडकी , संजीवनी क्लिनिक नागदा , यूपीएचसी बावड़िया , यूपीएचसी इटावा , सोनकच्छ सीएचसी , सीएचसी बागली , सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया , कमलापुर पीएचसी , क्षिप्रा एसएचसी , बरोठा सीएचसी , बीजेपुर एसएचसी , उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द , चैबरधिरा पीएचसी , चिदावाड़ एसएचसी , सरकारी उत्कृष्ट छात्रावास, खातेगांव , हरंगाँव पीएचसी , सरकारी गर्ल्स एचएसएस कन्नोद , मे टीककरण सत्र आयेजित होंगे।     

सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु संभावित उच्च जोखिम समूह के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति जो उचित मुल्य दुकानों के विक्रेता, सेलेण्डर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पम्प स्टाॅफ, घर के काम वाली महिलायें, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, माॅल,होटल, रेेस्टोरेंट मे कार्यरत स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स सुरक्षागार्ड, सैलून वर्कर इत्यादि होगें। इन समूह के लिए 16 जून को 32 स्थानों पर  शासन निर्देषानुसार 100 प्रतिषत आनसाइड रजिस्ट्रेशन नगर निगम श्रम विभाग द्वारा जारी गुमास्ता कार्ड अथवा नगर निगमध् श्रम विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर किया जावेगा। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। जिले में सभी कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगेे समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले  आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।  कोविड-19  टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay